सबरों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत पलाशबनी ग्राम पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर में सभी सबर परिवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की...

डुमरिया। संवाददाता
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत पलाशबनी ग्राम पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिकपुर में सभी सबर परिवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत अच्छादित करने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आए सभी ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारी-कर्मियों ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सोमवार के इस कैंप में सबर लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार यथा स्वास्थ्य जांच, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार, राशन, पेंशन, विद्युत, आयुष्मान कार्ड इत्यादि हेतु आवेदन संबंधित विभाग को दिया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमुख, मुखिया, वार्ड सदस्य,स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी/ कर्मी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज),पीएचआईए फाउंडेशन के कर्मी इत्यादि उपस्थित थें।
