ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाबैंक ऑफ बड़ौदा ने बांटे किसान क्रेडिट कार्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बांटे किसान क्रेडिट कार्ड

उल्दा पंचायत के पंचायत भवन में बैंक आफ बड़ौदा की और से किसान दिवस-पखवाड़ा मनाया गया। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के चार शाखा घाटशिला,जादूगोडा, हुलुंग और गालूडीह के चार शाखा के सैजन्य से आयोजन किया...

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बांटे किसान क्रेडिट कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 12 Oct 2018 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

उल्दा पंचायत के पंचायत भवन में बैंक आफ बड़ौदा की और से किसान दिवस-पखवाड़ा मनाया गया। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के चार शाखा घाटशिला,जादूगोडा, हुलुंग और गालूडीह के चार शाखा के सैजन्य से आयोजन किया गया। ये किसान दिवस 16 अक्टूबर तक बैंक आफ बडोदा द्वारा मनाया जाएगा। इस दिवस में उल्दा पंचायत के कई गांवों के किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा आश्रम मिलन संघ के सुखदेव महराज थे। इस पखवाड़ा में बैंक द्वारा किसानों को फायदा के बारे में जानकारी दी। महिला समिति को ऋण के बारे में जानकारी दी और आत्मनर्भिर बनाने में सहयोग की बात कही। कृषि वज्ञिान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ गोदरा माडी ने किसानों को खेती बाड़ी के बारे में बताया साथ ही कम लागत पर अच्छी फसल के बारे में जानकारी दी। किसानों के बीच नींबू, आम और अमरूद के पेड़ बांटे गए। इस मौके पर बैंक आफ बड़ौदा शाखा की ओर से दो महिला समिति और दो किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया जिसमें मां गंगा महिला समिति और धन लक्ष्मी महिला समिति को 50--50 हजार ऋण दिए गए और कैलाश महतो और सनातन महतो को 50-50 हजार दिए। साथ में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्रजेश कुमार, आशीष कुमार, जयदेव कुमार, धनंजय सिंह, कैप्टन होनहागा, अभिजित, धीरज, तुषार, वकील हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें