ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाघाटशिला में बलमुचू ने की मृतक के परिजन से मुलाकात

घाटशिला में बलमुचू ने की मृतक के परिजन से मुलाकात

घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत अर्न्तगत अमतलगोड़ा गांव में शुक्रवार की वज्रपात से मृतक के परिजन से मुलाकात करने शनिवार को पूर्व विधायक डा. प्रदीप कुमार बलमुचू अमतलगोड़ा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होनें...

घाटशिला में बलमुचू ने की मृतक के परिजन से मुलाकात
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 02 Sep 2018 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत अर्न्तगत अमतलगोड़ा गांव में शुक्रवार की वज्रपात से मृतक के परिजन से मुलाकात करने शनिवार को पूर्व विधायक डा. प्रदीप कुमार बलमुचू अमतलगोड़ा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होनें मृतक दिलीप भकत एवं सुकुमार कर्मकार दोनों के परिजन से मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में बलमुचू ने पिड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात बीडीओ संजय पांडेय एवं सीओ राजेन्द्र प्रसाद सिंह से पिड़ित परिवार को मिलने वाली मुआवजा के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सीओ ने बलमुचू को बताया कि दोनो मृतक के परिजन को प्राकृतिक आपदा के तहत चार चार लाख रुपये मुआवजा तो जरुर मिलेंगे। लेकिन परिवारिक सहायता का लाभ सिर्फ दिलीप भकत के परिजन को उपायुक्त चाहे तो मिल सकता है, क्योंकि एक ही परिवार को दो दो सरकारी लाभ नही मिल सकता हैं। चार लाख रुपये मिलने के बाद भी समाजिक सुरक्षा का लाभ नही देने का प्रावधान हैं। इस मुद्दे को लेकर बलमुचू ने उपायुक्त से बातचित करने की बात कही। बलमुचू ने बीडीओ से दिलीप भकत के परिजन को पीएम आवास देने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि अगर उनकी सूची में नाम होगा तो पीएम आवास अवश्य दिया जायेगा। बलमुचू ने पिड़ित परिजन के श्राद्वकर्म में सहायता पहुंचाने का भरोसा दिलाया। मौके पर मुखिया किरिटी सिंह, पंसस नवीन साव, काल्टू चक्रवती, सत्यजीत सीट, मोहन मोहंती, शशी भुषण मानकी, करुणाकर महतो, कन्हैया शर्मा समेत दर्जनो कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें