Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाBaba Chitreshvar Dham reached for Jalabhishek on the third Monday

तीसरी सोमवारी में जलाभिषेक के लिए पहुंचे बाबा चित्रेस्वर धाम

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के त्रिवेणी संगम में स्थित बाबा चित्रेस्वर धाम में सावन की तीसरी सोमवारी के दिन तीन राज्यों के श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को...

तीसरी सोमवारी में जलाभिषेक के लिए पहुंचे बाबा चित्रेस्वर धाम
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 5 Aug 2024 07:00 AM
share Share

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के त्रिवेणी संगम में स्थित बाबा चित्रेस्वर धाम में सावन की तीसरी सोमवारी के दिन तीन राज्यों के श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक के लिये श्रद्धालुओं का जन सैलाव उमड़ पड़ा। बोल बम और हर-हर महादेव के नारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। सोमवार की अहले सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु पूजा करने के लिये जुटने लगे थे। विभिन्न स्थानों से सैकड़ों कांवरिया भी पहुंचे। जलाभिषेक के लिये श्रद्धालु लाइन में घंटों तक खड़े रहे। मंदिर परिसर में हजारों पुरुष और महिला जलाभिषेक व पूजार्चना के लिए कतार में घंटों खड़े होकर पूजा करवाया। चित्रेस्वर शिव मंदिर प्रांगण में सदगोप समाज बहरागोड़ा इकाई की ओर से हजारों कांवरियों और श्रदालुओं के भोजन वितरण किया गया। मंदिर में जलाभिषेक के लिए कमेटी द्वारा पाइप और टंकी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर बडशोल पुलिस बल भी बहाल किया गया है। मंदिर के पुजारी दीपक सतपति और स्वपन सतपति समेत अन्य पूजा कर रहे थे। यहां पूजा करने के लिये न सिर्फ झारखंड बल्कि पश्चिम बंगाल और ओडिसा के श्रद्धालु भी पहुंचे। इधर प्रखंड क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी पूजा अर्चना के लिये सुबह से ही भीड़ लगी रही। प्रखंड क्षेत्र के चित्रेस्वर शिव मंदिर के अलावा बाबा भूतेस्वर शिव मंदिर, डूंगरी शिव मंदिर, सांड्रा शिव मंदिर, कमेस्वर शिव मंदिर समेत सभी गांव के शिवालयों में पूजा कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें