Awareness Campaign on Cleanliness in Baharagora School भूतिया मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAwareness Campaign on Cleanliness in Baharagora School

भूतिया मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया मध्य विद्यालय में 'हमारा गांव हम ही सवारे' अभियान के तहत बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। मुखिया विधान चंद्र मंडी ने बताया कि स्वच्छता स्वास्थ्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 16 Sep 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
भूतिया मध्य विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

बहरागोड़ा।हमारा गांव हम ही सवारे अभियान के तहत बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया मध्य विद्यालय में मुखिया विधान चंद्र मंडी के अध्यक्षता में बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। भोजन करने से पहले और शौचालय से आने के बाद हमेशा हाथ साबुन से धोना चाहिए। बच्चों को समझाया गया कि अपने कक्षा की साफ सफाई रखना उनका कर्तव्य है। कक्षा में कागज के टुकड़े, पेंसिल के छीलके, टूटे फूटे सामान को हमेशा कूड़ेदान में डालना चाहिए। विद्यालय में पेड़ लगाने से वातावरण स्वच्छ और हराभरा रहता है।

यदि हम खुद स्वच्छ रहेंगे तो कभी बीमार नहीं पड़ेंगे और पढ़ाई में भी ध्यान लगेगा। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने घर और मोहल्ले में भी लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाएं। बच्चों ने ध्यान से सुनकर अपनी तरफ से स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। यह अभियान बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक साबित होगा। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक चितरंजन बास्के, प्रबीर गोराई, दीपांकर मुंडा, असीम भोल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।