Awareness Campaign for Plastic-Free India Led by Shobha Rani Mahato in Naraga Haat स्वच्छता ही सेवा के तहत जल सहिया ने निकाला जागरुकता अभियान, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAwareness Campaign for Plastic-Free India Led by Shobha Rani Mahato in Naraga Haat

स्वच्छता ही सेवा के तहत जल सहिया ने निकाला जागरुकता अभियान

बेलाजुडी पंचायत के नारगा हाट में जलसहिया शोभा रानी महतो ने प्लास्टिक मुक्त भारत और स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने दुकानदारों और विक्रेताओं को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 23 Sep 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता ही सेवा के तहत जल सहिया ने निकाला जागरुकता अभियान

बेलाजुडी पंचायत के नारगा हाट में मंगलवार को जलसहिया शोभा रानी महतो के नेतृत्व में प्लास्टिक मुक्त भारत सहित स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने दुकानदारों, होटल संचालको, सब्जी विक्रेताओं ,फल विक्रेताओं आदि को प्लास्टिक ना उपयोग करने की सलाह दी इसके साथ ही साथ इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण सहित उपजाऊ मिट्टी भी दूषित होती है। इसके जलाने से भी हानिकारक है और मिट्टी में दफन करने से भी हानिकारक है। यह नष्ट नहीं होता है। उन्होंने दुकानदारों को कागज का उपयोग करने की बात कही। शोभा रानी महतो ने बताया कि यह अभियान 18 अक्टूबर से जारी है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा इस अभियान को लेकर चार पंचायत की दलदली,बेलाजुली, बडा़बाकी और पलासबनी की जलसहिया लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

इस मौके प्रमुख रूप से उपस्थित थे जनता सिंह पिंकी कुमारी महतो संध्या सिंह माधुरी महतो सत्यवती महतो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।