ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिला2013 की वार्ता के अनुसार हो नियुक्ति, वरना आंदोलन

2013 की वार्ता के अनुसार हो नियुक्ति, वरना आंदोलन

यूसील जादूगोड़ा के बगलासाय फुटबॉल मैदान में सोमवार को संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के महासचिव कुशल सोरेन की अध्यक्षता में विस्थापितों की बैठक हुई।...

2013 की वार्ता के अनुसार हो नियुक्ति, वरना आंदोलन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 12 Jul 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जादूगोड़ा, संवाददाता।

यूसील जादूगोड़ा के बगलासाय फुटबॉल मैदान में सोमवार को संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ के महासचिव कुशल सोरेन की अध्यक्षता में विस्थापितों की बैठक हुई। बकौल सोरेन, कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। 28 जून को द्विपक्षीय वार्ता प्रशासनिक भवन जादूगोड़ा में हुई थी। इसमें प्रबंधक की ओर से कहा गया था कि 5 जुलाई तक प्रबंधक अपना मंतव्य लिखित रूप में संयुक्त विस्थापित बेरोजगार संघ को देगा। अब तक कोई लिखित रूप से विस्थापित कमेटी को जानकारी नहीं दी गई है।

यूसील प्रबंधक द्वारा विस्थापितों की सूची प्रकाशित की है। जिसमें कुछ त्रुटियां पाई गई हैं। सूची में सीरियल नंबर 30 में काला पत्थर मौजा के व्यक्ति को बिना एल ए कैश नंबर व रैयत नाम के ही जोड़ दिया गया है। प्रबंधक प्रतिनिधि राकेश कुमार द्वारा 6 जुलाई के अखबार में भी फर्जी बयान दिया गया की भाटिन माइंस के मुद्दे पर विस्थापित एवं प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर बहाली की जा रही है। परंतु ग्राम प्रधानों को इसकी जानकारी ही नहीं है। इस तरह बैठक नहीं हुई थी। प्रबंधक रवैये से संघ के सदस्य काफी नाराज हैं। संघ के सदस्यों का कहना है कि जब तक हमें हक 2013 की त्रिपक्षीय वार्ता के अनुसार नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। कहा कि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन एवं प्रशासन को यह एहसास करा दिया गया है कि आगे अपनी मांगों को लेकर विस्थापित बड़ा आंदोलन के लिए रणनीति बनाएगी। जिसके बाद प्रबंधन के संग आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े