ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिला95 प्रतिशत अंक लाकर अपराजिता बनी विद्यालय टॉपर

95 प्रतिशत अंक लाकर अपराजिता बनी विद्यालय टॉपर

स्थित रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ फुलपाल के शत प्रतिशत छात्र छात्राएं परीक्षा में उतीर्ण हुए है। इस स्कूल में कुल 83 बच्चों मे परीक्षा में...

95 प्रतिशत अंक लाकर अपराजिता बनी विद्यालय टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 25 Jul 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

घाटशिला। संवाददाता

घाटशिला प्रखंड के फूलपाल स्थित रामकृष्ण विवेकानंद शारदा विद्यापीठ फुलपाल के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राएं परीक्षा में उतीर्ण हुए। इस स्कूल में 83 बच्चों मे परीक्षा में भाग लिया था। इस विद्यालय की अपराजिता महतो 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी है। उसे अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 98, गणित में 96, एचसीजी में 94 एवं सीटीए में 89 अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यालय में द्वितीय स्थान अभिषेक बेरा ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर हासिल किया है। उसे अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 98, गणित में 99, एचसीजी में 91 एवं सीटीए में 89 अंक प्राप्त हुए हैं। विद्यालय में तीसरा स्थान साफिया यास्मीन एवं साहिल अभिजित ने हासिल किया है। साफिया यास्मीन को अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 98, गणित में-97, एचसीजी में-90 एवं सीटीए में 89 अंक प्राप्त हुए हैं। साहिल अभिजीत को अंग्रेजी में 99, हिन्दी में 98, गणित में 95, एचसीजी में 88 एवं सीटीए में 88 अंक प्राप्त हुए। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने से विद्यालय प्रबंधन में हर्ष है। विद्यालय के सचिव स्वामी मुक्तानंद जी महाराज ने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम छात्रों के कठिन परीश्रम एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की लगन का परिणाम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें