ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापोटका में अंत्योदय कार्डधारियों ने गांव में किया प्रदर्शन

पोटका में अंत्योदय कार्डधारियों ने गांव में किया प्रदर्शन

प्रखंड के कालिकापुर पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा अंत्योदय कार्डधारियों को 20-20 किलो प्रति कार्ड खाद्यान्न कम देने का मामला प्रकाश में आया...

पोटका में अंत्योदय कार्डधारियों ने गांव में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSat, 10 Nov 2018 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के कालिकापुर पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा अंत्योदय कार्डधारियों को 20-20 किलो प्रति कार्ड खाद्यान्न कम देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अंत्योदय कार्डधारियों ने शुक्रवार को कार्ड के साथ गांव में प्रदर्शन किया। कार्डधारियों का कहना है कि गांव के जन वितरण दुकानदार सपन दत्ता, उमा गुप्ता एवं लक्ष्मी नारायण महिला मंडल के द्वारा अक्तूबर माह में खाद्यान्न नहीं दिया गया। नवंबर माह के इस सप्ताह कार्डधारियों को दो अक्तूबर एवं नवबंर माह का चावल 70 किलो के स्थान पर मात्र 50-50 किलो दिया जा रहा है। कार्ड धारियों के द्वारा खाद्यान्न कम देने के विषय में जनवितरण दुकानदारों से पूछने पर दुकानदारों ने बहाना बनाते हुए कहा कि इस बार गोदाम से कम अनाज दिया गया है, इसलिए 20 किलो अनाज कम दिया जा रहा है। अगले माह में इसकी भरपाई की जाएगी। कार्ड धारकों ने इससे नाराजगी जताई। इस संबंध में शीघ्र ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करने का मन बनाया है। जविप्र दुकानदारों ने चालाकी करते हुए सभी के राशन कार्ड में 70-70 किलो चावल इंट्री भी कर दी है। इस अवसर पर अंत्योदय कार्डधारियों में लक्ष्मी नारायण भकत, मेनका भगत, गौरी भगत, कमला भगत, लाल मोहन भगत, जहान्वी भगत, देव कुमार भगत, पंकीसन भगत, वज्र भगत, रुईबारी भगत, भानुमति भकत, संजीव भकत, सिमंत भकत सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें