सानडांगरी में पुलिया मरम्मत कार्य अधूरा, आक्रोशित ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में
चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में सानडांगरी के ग्रामीणों में पुलिया मरम्मत कार्य अधूरा रहने को लेकर आक्रोश है। 24,71,900 रुपये की लागत से कार्य होना था, लेकिन महीनों से काम रुका है। ग्रामीणों ने...

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के सानडांगरी में क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य अधूरा रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है और ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं। जिला अनाबद्ध निधि से 24,71,900 रूपये की लागत से एनआरईपी के तहत यह कार्य होना था। इसका शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर कुमार मोहंती और जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने विगत फरवरी महीना में किया था। यह मरम्मत कार्य मेसर्स ओम साई ट्रेडिंग छोटा गम्हरिया द्वारा किया जा रहा था। सानडांगरी के ग्राम प्रधान माखन चंद्र पाल, रतींद्र नाथ पाल, त्रिलोक पाल, मनोज पाल, असीम कुमार पाल, कृतिवास पाल, गोपाल पाल, दिलीप पाल, सोमनाथ पाल, देवनाथ पाल, मौसमी पाल, तपन पाल, विमल पाल, यादव टुडू, कुनू टुडू, सालखु टुडू, मेघराई टुडू, बीरेन मांडी ने कहा कि पुलिया का मरम्मत कार्य नहीं होने से कई गांव के ग्रामीण परेशानियां झेल रहे हैं। दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। कई महीना से कार्य बंद है। संवेदक द्वारा प्राक्कलन के मुताबिक कार्य भी नहीं किया गया है। घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कर शीघ्र मरम्मत कर शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि इसकी सूचना मैंने उपायुक्त को दी है। जांच कर पुलिया का मरम्मत पूर्ण कराने की बात कही है। एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता प्रताप मोहंती ने कहा कि जल्द ही इसकी जांच होगी। पुलिया मरम्मत का कार्य पूरा कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।