ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाआंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न

आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को यूएसएआइडी के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लिंग आधारित...

आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 19 Aug 2022 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

चाकुलिया, संवाददाता।

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को यूएसएआइडी के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लिंग आधारित हिंसा पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक राहुल दुबे और चांदमनी ने विस्तार पूर्वक घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न पर प्रकाश डालते हुए इसकी रोकथाम करने की जानकारी दी। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा आज आए दिन देखने को मिलते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इसके प्रति सख्त है। उन्होंने कहा कि सेविका को अगर इस विषय पर किसी प्रकार की जानकारी हो तो इसकी सूचना तत्काल कार्यालय और प्रशासनिक पदाधिकारी को दें। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा,राज्य परियोजना प्रबंधक राजेश रंजन,एमआईएस पदाधिकारी शैलेन्द्र पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें