ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाघाटशिला के सभी पर्यटन स्थल पर छाई विरानगी

घाटशिला के सभी पर्यटन स्थल पर छाई विरानगी

बढ़ती गर्मी का असर सिर्फ रोजमर्रा की जिदंगी पर ही नहीं पड़ रही, बल्कि अब इसका असर घाटशिला क्षेत्र के पर्यटन स्थल पर भी देखने को मिल रहा...

घाटशिला के सभी पर्यटन स्थल पर छाई विरानगी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 20 May 2019 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बढ़ती गर्मी का असर सिर्फ रोजमर्रा की जिदंगी पर ही नहीं पड़ रही, बल्कि अब इसका असर घाटशिला क्षेत्र के पर्यटन स्थल पर भी देखने को मिल रहा है। इसके कारण पर्यटन क्षेत्र से जुड़े दर्जनों लोगों के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन हो गई है। बढ़ते गर्मी के कारण घाटशिला क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल बुरुडीह डैम में पिछले सप्ताह भर से एक भी पर्यटक नहीं आ रहे हैं। इसके कारण डैम पर लगने वाले आधे दर्जन से अधिक होटल या फिर दुकान बंद पड़े हैं। यही कारण है कि कभी चहल-पहल के लिए विख्यात डैम पर आज विरानगी छायी है। पर्यटक के नहीं आने से दुकानदार के साथ-साथ होटल, लॉज, टेंपो चालक समेत कई लोग बेरोजगार हो गये हैं। डैम पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस दुकान से ही उनलोगों का परिवार चलता था, लेकिन पर्यटकों के नहीं आने से उनके समक्ष भी आर्थिक संकट उत्पन हो गई है। इतना ही नहीं ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण बुरुडीह डैम का पानी भी काफी सूख गई है, जिसके कारण वोटिंग भी पिछले कई दिनों से बंद है। जानकारी के अनुसार घाटशिला अनुमंडल पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रही है। सुबह से ही सूर्य देवता प्रचंड रूप से उगते हैं, दिन के 2 बजे तक पारा 43 डिग्री के पार चली जा रही है। इसके कारण लोग घर से निकलने से भी बच रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें