ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कर रहा चहुंमुखी विकास : कुलपति

विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कर रहा चहुंमुखी विकास : कुलपति

रविवार को खंडामौदा ओड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय का 81वां स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का...

विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कर रहा चहुंमुखी विकास : कुलपति
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 01 Feb 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

बहरागोड़ा। संवाददाता

रविवार को खंडामौदा ओड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय का 81वां स्थापना दिवस सह वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कुलपति ने संबोधित करते हुए कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जला रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय चौमुखी विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। विद्यालय क्षेत्र की भाषा संस्कृति को भी बचाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है।

राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि ओड़िया प्लस टू उच्च विद्यालय आने वाले दिनों में और भी ऊंचाई पर जाए यही कामना करते हैं।

इस मौके पर वार्षिक परीक्षा में सफल प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। हरिहर त्रिपाठी मेमोरियल अवार्ड के रूप में 2020 मैट्रिक परीक्षा में टॉपर लिपिरानी भुईं को 10000 रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिंहभूम उत्कल सम्मेलन मयूरभंज की अध्यक्ष कल्पना षाड़ंगी, बीजू पटनायक कंप्यूटर अकादमी के चेयरमैन सीता बल्लभ महापात्र, बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहेरा, पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, डॉक्टर विनी षाड़ंगी, डॉक्टर श्रद्धा षड़ंगी तथा विद्यालय के तमाम शिक्षक व विद्यार्थी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें