ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलापोटका में शाह स्पंज और मजदूर यूनियन के बीच नहीं हो सका समझौता

पोटका में शाह स्पंज और मजदूर यूनियन के बीच नहीं हो सका समझौता

प्रखंड के शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड कंपनी हाता तथा कंपनी के मजदूर यूनियन के बीच समझौता रविवार को भी नहीं हो सका। इस संबंध में कंपनी के वरीय महाप्रबंधक द्वारा मजदूर यूनियन के साथ एक वार्ता रविवार को...

पोटका में शाह स्पंज और मजदूर यूनियन के बीच नहीं हो सका समझौता
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 19 Nov 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड कंपनी हाता तथा कंपनी के मजदूर यूनियन के बीच समझौता रविवार को भी नहीं हो सका। इस संबंध में कंपनी के वरीय महाप्रबंधक द्वारा मजदूर यूनियन के साथ एक वार्ता रविवार को थाना स्तर पर बुलाई गई थी। बैठक का समय पूर्वान्ह 11.30 बजे निर्धारित था। बैठक के लिए कंपनी प्रबंधन के महाप्रबंधक अरबिंद नायक सहित अन्य पदाधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधि में पार्षद चंद्ररावती महतो, मुखिया सावित्री सरदार, मुखिया दीपातंरी सरदार एवं पोटका थाना प्रभारी की उपस्थिति में शुरू करने के लिए प्रयास किया गया। इस दौरान कंपनी के मजदूर यूनियन का कोई भी प्रतिनिधि एवं दिनेश गोप के परिजन बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण समझौता नहीं हो सका। समझौता बैठक विफल रहा। इस संबंध में कंपनी के मजदूर यूनियन के सचिव मानिक लाल प्रमाणिक ने कहा है कि मजदूर यूनियन कंपनी प्रबंधन को कंपनी परिसर में बैठक के लिए अपील की थी,लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इसकी अनदेखी की। इस कारण मजदूर यूनियन थाना में बैठक का बहिष्कार किया। पूर्व में थाना स्तर पर दो बार बैठक निर्धारित कर कोई फैसला नहीं हो सका। यूनियन कल सोमवार से कंपनी के समक्ष धरना देगी। मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें