चाकुलिया में गौ पूजन के बाद गौ माताओं का जुलूस निकला
चाकुलिया। चाकुलिया में कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में मंगलवार से दो दिवसीय 107 वां वार्षिक उत्सव सह गोपाष्टमी उत्सव शुरू...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाTue, 01 Nov 2022 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें
चाकुलिया। चाकुलिया में कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में मंगलवार से दो दिवसीय 107 वां वार्षिक उत्सव सह गोपाष्टमी उत्सव शुरू हुआ। सुबह में गौशाला परिसर में गो पूजन के बाद गौ माताओं का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल को माताओं को सजाया गया था। जुलूस में गौशाला कमेटी के सह मंत्री संजय कुमार लोधा, ब्रह्मदत्त अग्रवाल, अमित कुमार भारतीय, पवन कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार लोधा समेत अन्य लोग शामिल थे। बाजार के मुख्य पथ का परिभ्रमण कर जुलूस गौशाला पहुंच कर समाप्त हो गया। दो नवंबर को गौशाला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
