काशीदा में एक महिला से हुई चैन की छिनतई
घाटशिला ।घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा में राजेंद्र पथ के समीप शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घूम रही त्रिवेणी देवी नामक महिला से पल्सर बाइक...
घाटशिला ।घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा में राजेंद्र पथ के समीप शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घूम रही त्रिवेणी देवी नामक महिला से पल्सर बाइक से आये दो अपराधियों ने चैन की छिनतई कर ली। छिने गये चैन की कीमत एक लाख से ज्यादा बताई जाती है । घटना की जानकारी मिलने पर घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित महिला त्रिवेणी देवी से पूछताछ किया । महिला ने बताया कि लाल एवं काले रंग के एक पल्सर मोटरसाइकिल में दो लोग उनके पास आए पहले किसी के घर का पता पूछा और बाद में पीछे से आकर चेन की छिनतई कर ली । महिला से चैन छिनतई के बाद दोनों अपराधी सीधा ताभकपाल सड़क होते हुए हाईवे पर पहुंच कर फरार हो गए। अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।