ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाघाटशिला में लगे जनता दरबार में आए 781 आवेदन

घाटशिला में लगे जनता दरबार में आए 781 आवेदन

प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में निष्पादन करने के लिए विभिन्न विभागो के कुल 781 आवेदन आये। इसमें से कुछ आवेदन को अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को...

घाटशिला में लगे जनता दरबार में आए 781 आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाWed, 14 Nov 2018 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में निष्पादन करने के लिए विभिन्न विभागो के कुल 781 आवेदन आये। इसमें से कुछ आवेदन को अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को स्वीकृति के लिए भेजा गया। कुछ आवेदन को ऑनलाइन निर्गत करने के लिए अग्रसरित किया गया। वहीं 98 लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे का वितरण किया गया। नौ केसीसी ऋण का आवेदन आये थे। पम्पसेट के लिए दो आवेदन आये थे। 24 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। 18 लाभुकों के बीच टमाटर, झिगी, बोदी, फूलगोभी का बीज का वितरण किया गया। कुछ आवेदनों को जांच करने के लिए कर्मचारी अंचल निरीक्षक को उपलब्ध कराया गया। कुछ को कम्प्यूटर ऑपरेटर को सुधार करने के लिए भेजा गया। प्रखंड स्तरीय जनता दरबार में 35 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं दवा दी गी। कुछ आवेदन को कार्यालय से निष्पादन करने के लिए रखा गया। आवेदक को सभी प्रमाण पत्र की छायाप्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया। नौ नए राशन कार्ड का आवेदन प्राप्त हुए एवं 10 राशन कार्ड में परिवार के सदस्य को जोड़ने का आवेदन भी जनता दरबार में आया। आधार लिंक के लिए भी एक आवेदन आया था। कुछ आवेदन पर कार्रवाई भी की गयी। 191 लाभुकों को पशु-पक्षियों के पालन के संबंध में परामर्श भी दिये गये। 191 लाभुकों के बीच पम्पलेट का भी वितरण किया गया। नलकूप मरम्मत के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए। तीन व्यक्तियों का आधार अद्ययतन किया गया। 12 पेशनधारियों का जीवन प्रामाण पत्र उपलब्ध कराया गया । चिकित्सा अनुदान के लिए दो आवेदन आये थे जिसे जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया । वही लैम्पस का सदस्य बनने के लिए भी तीन किसानों का आवेदन प्रापत्र भी दिया गया । मौके पर प्रमुख हिरामनी मुर्मू, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, सीओं राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बीडीओं संजय पांडेय पंसस माला डे,बीसूत्री के सदस्य संजय तिवारी के साथ-साथ सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें