दामपाड़ा के 76 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित
घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र अंतर्गत आसना पंचायत के छोटाधाधिका गांव के सामुदायिक भवन में आरडीए प्रोजेक्ट प्रबंधक सुजय भट्टाचार्य की अध्यक्षता...
घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र अंतर्गत आसना पंचायत के छोटाधाधिका गांव के सामुदायिक भवन में आरडीए प्रोजेक्ट प्रबंधक सुजय भट्टाचार्य की अध्यक्षता में रविवार को वर्ष 2024 मैट्रिक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घाटशिला के जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, विशिष्ट अतिथि के रूप में टीडीएच एशिया के कोऑर्डिनेटर अशीष घोष, पार्वती घोष ट्रेनर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने काड़ाडुबा, पुन गोड़ा और बरडीह स्कूल के प्रथम, द्वितीय और तृतीय तथा अन्य स्कूल के 76 छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र तथा एक एक आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान कन्हाईलाल मुर्मू, आरडीए के तपन बर्मन, कौशिक दास, बेला पहाड़ी, गंधेश्वरी भकत, प्रसाद दास, प्रदीप दास, सोनू, मुस्कान, संजू कुमारी, अमरनाथ मानकी समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।