62nd Annual Mine Safety Week Celebrated in Chaibasa with Focus on Zero Accidents शून्य दुर्घटना के लिए मजदूरों को किया जा रहा प्रशिक्षित, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila News62nd Annual Mine Safety Week Celebrated in Chaibasa with Focus on Zero Accidents

शून्य दुर्घटना के लिए मजदूरों को किया जा रहा प्रशिक्षित

डीजीएमएम चाईबासा क्षेत्र में 62वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। भाटीन माइंस के मैनेजर सिद्धार्थ सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सुरक्षा उपायों और दुर्घटनाओं के प्रबंधन पर जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 3 Dec 2024 07:01 PM
share Share
Follow Us on
शून्य दुर्घटना के लिए मजदूरों को किया जा रहा प्रशिक्षित

डीजीएमएम चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान में 62वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। भाटीन माइंस के मैनेजर सिद्धार्थ सिंह ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दो से आठ दिसबर तक मनाया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारी भजन लाल बिश्नोई ने बताया कि डीजीएमएस के द्वारा गठित निरीक्षक दल में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमएम चाईबासा सुधीर रोपोलू शामिल हुए। इसके बाद मजदूरों को खान के अंदर काम करते समय सुरक्षा को ध्यान में रखना है। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश दुर्घटना होती है तो घायल को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने की जानकारी दी गई। वहीं सुधीर रोपोलू ने कहा कि हमारा लक्ष्य यही है कि किसी भी खान में शून्य दुर्घटना की पहल को लेकर लगातार खान में कार्यरत अधिकारियों और मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं इस बीच अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया था। भाटीन माइंस मैनेजर सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में मजदूरों ने बढ़ चड़ कर हिस्सा लिया और यूसिल के सीएमडी डॉ संतोष कुमार सत्पती के प्रयास से पिछली बार से इस बार यह कार्यक्रम भव्या तरीके से मनाया गया। वहीं इस कार्यक्रम के अंत में सफेटी वर्कर्स, सेफ्टी सोंग, सेफ्टी स्लोगन, ट्रेड टेस्ट समेत अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसके विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

6 सदस्य कमेटी बनी :

रोहित कुमार, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड से माइनिंग इंजिनियर विनय कुमार, अभिषेक कुमार गांधी, भाटीन मैकेनिकल के एस के सिंह, यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल से डॉ एस डी एन शर्मा, पीयूष कुमार साहू भी इस मौके पैर उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।