ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिला4-बाजार समिति अध्यक्ष ने की दुकानदारों के साथ बैठक

4-बाजार समिति अध्यक्ष ने की दुकानदारों के साथ बैठक

दुकानदारों के साथ बैठक मुसाबनी। संवाददाता- मुसाबनी नंबर 3 बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह ने सोमवार को बाजार के दुकानदारों के साथ सोशल...

4-बाजार समिति अध्यक्ष ने की दुकानदारों के साथ बैठक
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 10 May 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार समिति अध्यक्ष ने की दुकानदारों के साथ बैठक

मुसाबनी। संवाददाता-

मुसाबनी नंबर 3 बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह ने सोमवार को बाजार के दुकानदारों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाज़ार प्रांगण में बैठक किया। इस बैठक में दुकानदारों को बताया गया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार जिन दुकानों को खोलना है और जिन दुकानों को नहीं खोलना है उसका अनुपालन पूरी तरह से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रसार क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सभी दुकानदार प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करें। अपनी दुकानों को समय पर खोलें और समय पर बंद करें। सभी गाइडलाइन का पालन करें साथ ही उन्होंने ऐसे दुकानदारों को ताकीद किया जिन्हें दुकान खोलने का आदेश नहीं है अगर वैसे दुकानदार दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं तो वह ऐसा ना करें। प्रशासन द्वारा निगरानी रखने के लिए सर्वलान्स टीम की क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती किया है। जो लगातार वीडियो ग्राफी भी कर रहे हैं। और पल-पल की रिपोर्ट प्रशासन को दे रहे हैं। अगर किसी के साथ प्रशासन सख्ती करती है तो बाजार समिति और दुकानदार दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन्होंने सभी दुकानदारों से प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर कई दुकानदारों ने भी अपनी राय रखी जिसमें इलेक्ट्रिकल दुकानदारों ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार हमें दुकान खोलने का आदेश प्राप्त है परंतु सर्वलान्स टीम ने आकर दुकान बंद करने को कहा जिसके बाद बाजार समिति के अध्यक्ष ने फोन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि इलेक्ट्रिकल दुकाने बंद करा दी जाए यह आदेश है। इस पर समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह ने कहा कि जल्द ही इस बारे में बीडीओ से मिलकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाएगी। इस अवसर पर बाजार समिति के पप्पू अली, मोहम्मद फिरदोस, पवन सिंघानिया, मोहम्मद सुल्तान, दीपक अग्रवाल, वरुण गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, सोनू अली, विवेक गुप्ता, जलधर प्रधान, अनिल प्रधान, हैदर अली, अनिल सहित काफी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।

फोटो-3 दुकानदारों के साथ बैठक करते बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें