धानघोरी में दो दिवसीय झारखंड चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
बहरागोड़ा के धानघोरी गांव में 21 वां दो दिवसीय झारखंड चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया राम मुर्मू ने किया। उद्घाटन मैच में मांडी स्टार एफसी ने खड़ियाकाटा एफसी को 2...

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत के धानघोरी गांव के फालतू फुटबॉल मैदान में गुरुवार को पंचपल्ली आदिवासी क्लब धानघोरी के तत्वावधान में 21 वां दो दिवसीय झारखंड चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मानुषमुड़िया पंचायत के मुखिया राम मुर्मू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया। उद्घाटन मैच खड़ियाकाटा एफसी और मांडी स्टार एफसी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच को मांडी स्टार एफसी ने दो गोल से जीत लिया। कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर सोरेन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता टीम को 40000 रुपए और ट्रॉफी,उपविजेता टीम को 30000 रुपए और ट्रॉफी, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 15000 रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कमेटी की सचिव सोमाय मुर्मू, कोषाध्यक्ष रूपाइ हेंब्रम, कुनू हेम्ब्रम, टीपूराम बास्के, रामेश्वर हांसदा, पिंटू पातर, मंडल हेम्ब्रम, सनातन हेम्ब्रम समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।