1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति ऐतिहासिक कदम : विधायक
(फोटो कैप्सन 11 पोटका 4 स्पीकर से मिलते विधायक संजीव सरदार सहित अन्य) ...

(फोटो कैप्सन 11 पोटका 4 स्पीकर से मिलते विधायक संजीव सरदार सहित अन्य)
पोटका,संवाददाता। विधानसभा सत्र में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित किए जाने पर शुक्रवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा के स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो से मिलकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान विधायक समीर मोहंती,विधायक दशरथ गागराई ,विधायक निरल पूर्ति भी उपस्थित थे। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आज का दिन पूरे राज्य की जनता के लिये ऐतिहासिक दिन है। इस ऐतिहासिक निर्णय से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड से जनता में जो वायदा किया था ,उसे पूरा करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने राज्य के आदिवासी मूलवासी जनता को जो सम्मान दिया है, इससे पूरे राज्य की जनता में खुशी का माहौल है। इस कार्य के लिए समस्त झारखंड के आदिवासी मूलवासी उनका आभार व्यक्त करती है।
