ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिला16-पोटका ने मुसाबनी को किया पराजित

16-पोटका ने मुसाबनी को किया पराजित

या पराजित जादूगोड़ा। संवाददाता 15 वीं विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को राखा मैदान में पोटका और मुसाबनी के बीच मैच खेला गयी। जिसमे...

16-पोटका ने मुसाबनी को किया पराजित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 11 Nov 2022 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जादूगोड़ा। संवाददाता

15 वें विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को राखा मैदान में पोटका और मुसाबनी के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाली करते हुए मुसाबनी ने 30 ओवर में 10 विकेट गवांकर 132 रनों का लक्ष्य पोटका को दिया। लक्ष्य का पीछा करती हुई पोटका की टीम ने 19.5 ओवर में ही मैच जीत लिया। आदित्य राज ने 36 गेंदों पर 55 रन एवं प्रियांशु कुमार ने 38 गेंदों 29 रन बनाया। आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

फोटो-18 पोटका की विजेता टीम।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें