ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलास्थापना दिवस पर पोटका में 128 महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन

स्थापना दिवस पर पोटका में 128 महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आराध्या इंडेन ,जादूगोड़ा के द्वारा 118 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण गुरुवार को मानपुर पंचायत भवन में किया...

स्थापना दिवस पर पोटका में 128 महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाFri, 16 Nov 2018 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आराध्या इंडेन ,जादूगोड़ा के द्वारा 118 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण गुरुवार को मानपुर पंचायत भवन में किया गया। गैस कनेक्शन का वितरण बतौर मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार एवं विशष्टि अतिथि प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष हलदर दास ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं को धुंआ से मुक्ति दिलाने हेतु घर घर गैस कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। सरकार गरीबों को किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इसके तहत एक परिवार के सभी सदस्यों को 5-5 लाख इलाज खर्च बीमा कंपनी वहन करेगी। उन्होंने विभन्नि योजनाओं की वस्तिार से जानकारी दी। इस अवसर पर अरुणा षांडगी, एजेंसी के संचालक अविनाश कुमार, ग्राम प्रधान गोपाल मुर्मू ,वार्ड सदस्य पप्पू मांझी , रमेश अग्निहोत्री, राजकुमार थैयाल, बीरबल माहली,राहुल राय,मेघनाद भंजदेव, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें