ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिला'आईएसीटी कंप्यूटर क्षेत्र में ला रही क्रांति'

'आईएसीटी कंप्यूटर क्षेत्र में ला रही क्रांति'

मांझी परगना महाल भवन में शनिवार को आईएसीटी कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीच्यूट का स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया। इस मौके पर समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चित्तरंजन...

'आईएसीटी कंप्यूटर क्षेत्र में ला रही क्रांति'
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाSun, 28 Jan 2018 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

मांझी परगना महाल भवन में शनिवार को आईएसीटी कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीच्यूट का स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया। इस मौके पर समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चित्तरंजन महापात्रा ने किया। मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए चित्तरंजन महापात्र ने कहा कि बदलते परिवेश में कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की हम बेहतर जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए दोनों की जानकारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आईएसीटी कम्प्यूटर संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के बीच बेहतर क्रांति ला रही है। यही कारण है कि इसके पास आज काफी संख्या में छात्र-छात्राएं हैं। इस मौके पर संस्थान के संचालक मनीष प्रजापति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर सौरभ चक्रवर्ती भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें