ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड घाटशिलाशाह स्पंज प्रबंधन मजदूरों की मांगों को मानने पर राजी

शाह स्पंज प्रबंधन मजदूरों की मांगों को मानने पर राजी

शाह स्पंज प्रबंधन मजदूरों की मांगों को मानने पर राजी

शाह स्पंज प्रबंधन मजदूरों की मांगों को मानने पर राजी
हिन्दुस्तान टीम,घाटशिलाMon, 14 Jan 2019 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शाह स्पंज प्रबंधन मजदूरों की मांगों को मानने पर राजी

12 दिन बाद मजदूरों की हड़ताल खत्म

पोटका । संवाददाता

जुड़ी खापरसाई स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड कंपनी में मजदूर नेता दिनेश गोप को मालिक द्वारा बेहरहमी से पीटने के बाद विभिन्न मांगों को लेकर विगत 2 जनवरी से चल रहे मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को देर रात प्रबंधन एवं मजदूरों के बीच वार्ता के बाद समाप्त हो गई।

वार्ता में प्रबंधन ने दिनेश गोप को मुआवजा के रूप में तीन लाख तीस हजार रुपये एवं उनपर दर्ज मुकदमा को समाप्त करने, कंपनी से हो रही प्रदूषण को नियंत्रण करने, हाता-टाटा मुख्य पथ से कंपनी गेट तक सड़क को दुरस्त करने, सीएसआर के तहत पोषक क्षेत्र के गांव में विकास एवं सामाजिक कार्य करने एवं मजदूरों व प्रबंधन के समस्याओं को समाधान करने हेतु एक सामिति का गठन करने, स्थायी मजदूरों का ग्रेड रिवीजन, अस्थायी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी पीएफ ईएसआई एवं सेफ्टी की पूरी सुविधा समेत अन्य मांगों पर सहमति बनी।

वार्ता में प्रबंधन के कारपोरेट हेड अनूप सिन्हा, सीईओ सत्यानंद झा ,कॉमर्शियल मैनेजर चतुर्वेदी, मजदूरों की ओर से शाह स्पंज मजदूर यूनियन के संरक्षक गणेश सरदार, सलाहकार स्वपन मित्रा, उज्ज्वल मंडल, महासचिव मानिक लाल प्रामाणिक, दिनेश गोप, प्ररंजन सरदार, पप्पू सरदार, ग्रामप्रधान भीम सरदार, मिथुन सरदार, खोकन सरदार, मनमोहन सरदार, वार्ड सदस्य शिवचरण सरदार, दीपक पाल के अलावे कई मजदूर उपस्थित थे।

फोट़ो कैप्सन

पोटका..5 बैठक करते प्रबंधन, मजदूर यूनियन और मजदूर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें