वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में समान काम,समान वेतन की उठी मांग
झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा की बैठक नेताजी सुभाष चन्द्र उच्च विद्यालय कालिकापुर में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षकों के हितों पर चर्चा हुई और सरकार द्वारा समान काम समान वेतन लागू करने...
प्रखंड के नेताजी सुभाष चन्द्र उच्च विद्यालय कालिकापुर में रविवार को झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने हार रंजन भकत ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मोर्चा के महासचिव रघुनाथ सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संयोजक कुंदन कु.सिंह, महात्मा सिंह व जिलाध्यक्ष शिवपूजन सिंह चौहान उपस्थित थे। बैठक में वित्त रहित शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों के हितों पर चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि ने मौके पर कहा कि मोर्चा के आंदोलन से सरकार हमें राज्यकर्मी का दर्जा देने के समान काम समान वेतन लागू करने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री इस संबंध में विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं। सरकार वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने पर नीति बना रही है। शीघ्र ही यह लागू होने की संभावना है। उन्होंने कहा सरकार के द्वारा हमें 75 प्रतिशत अनुदान राशि देने जा रही है।इसका संलेख तैयार हो गया है। उन्होंने सभी वित्त रहित शिक्षण संस्थानों से स्थायी प्रस्वीकृति करा लेने का आग्रह किया है। इसके पूर्व शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखीं। बैठक का संचालन शिक्षक कुश सरदार ने किया। इस अवसर पर 9 विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीलमोहन भंज पुराने, पूलक मंडल, जितेंद्र कुमार सिंह,माधूरी सोरेन, छाया महतो,हलधर रजक, परीक्षित दिक्षित,आशीष कुमार घोष,भूपेश भक्त, गणेश भकत सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।