ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वानौकरी के नाम युवाओं का हुआ है शोषण: धीरज

नौकरी के नाम युवाओं का हुआ है शोषण: धीरज

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं का लगातार पांच साल से शोषण कर रही...

नौकरी के नाम युवाओं का हुआ है शोषण: धीरज
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाTue, 22 Oct 2019 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं का लगातार पांच साल से शोषण कर रही है। राज्य में सरकार खाली पड़े 6.5 लाख पदों को भरने की बजाय ठेकेदारों के माध्यम से नियुक्तियां कराकर युवाओं का हक लूटने का काम का कर रही है। उधर अनुबंध कर्मियों को समय से वेतन नहीं मिलने पर घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार राज्य को ओडीएफ मुक्त घोषित कर इस अभियान में लगे युवाओं को नौकरी से निकाल दिया। अब वे बेरोजगारी के दौर में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में झामुमो के सरकार बनते ही अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को स्थायी कर 60 साल तक नौकरी की गारंटी दी जाएगी। वहीं समान काम के बदले समान वेतन भी दिया जाएगा। सरकार बनने के प्रथम वर्ष में युद्धस्तर पर पांच लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं निजी क्षेत्र में भी 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी में आरक्षण देने की घोषणा की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें