ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वासूर्य सप्तमी पर की गई भगवान भास्कर की पूजा अर्चना

सूर्य सप्तमी पर की गई भगवान भास्कर की पूजा अर्चना

सूर्य सप्तमी, भगवान भास्कर के प्राकट्य दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बिहारी मंदिर सहित जिले के विभिन्न गांवों में विशेष पूजा के साथ आदित्य...

सूर्य सप्तमी पर की गई भगवान भास्कर की पूजा अर्चना
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSat, 20 Feb 2021 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वा। प्रतिनिधि

सूर्य सप्तमी, भगवान भास्कर के प्राकट्य दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित बिहारी मंदिर सहित जिले के विभिन्न गांवों में विशेष पूजा के साथ आदित्य हृदयस्तोत्र का सस्वर पाठ किया गया। गौरतलब हो कि सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर आराध्य भगवान सूर्य की विशेष पूजा अर्चना की जाती रही है। ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक के प्रयास से इस वर्ष भी बिहारी मंदिर परिसर के अलावा रेजो देवी मंडप, झगरा खांड, तोरे लावा लगमा, रंका, मोरबे, मझिआंव सहित अन्य गांवों में आचार्य और यजमान द्वारा भगवान भास्कर का षोडशोपचार विधि से पूजा के बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ किया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि गढ़वा निमिया स्थान पर जिला के सचिव दिलीप कुमार पाठक के नेतृत्व में पूजा अर्चना किया गया। इस पवित्र अवसर पर बालक रिशु आदित्य हृदय का सस्वर पाठ के लोगों को मंत्रमुग्ध किया। रेजो गांव में सचिव मनोज पाठक, मझिआंव में अखिलेश पाठक, तोरेलावा में धर्मदेव पाठक, रोहिला में नंदू पाठक, रंका में अवध बिहारी मिश्र, लगमा में त्रिपुरारी पांडेय, मोरबे में रविंद्र पाठक ने परिवार व समाज के लोगों के सहयोग से आयोजन को संपन्न कराया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि इंसान सहित प्रकृति के प्रत्येक जीवों पर भगवान सूर्य का विशेष प्रभाव होता है । इतना ही नहीं सूर्य के प्रकाश का वैज्ञानिक तथा चिकित्सा के दृष्टिकोण से भी व्यापक महत्व है, यही कारण है कि हमारी संस्कृति में प्रकृति पूजा का प्रचलन रहा है। आयोजन का उद्देश्य लोगों को धर्म तथा संस्कृति से जोड़े रखना है। इस अवसर पर महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष, डॉक्टर लाल मोहन मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सुरेंद्र मिश्र, युगल किशोर पांडे इंदु भूषण मिश्र कृष्णानंद पाठक बनारसी पांडे ,रवि चंद्र मिश्र अरुण कुमार मिश्र, उर्फ फलाहारी बाबा , गोरख नाथ मिश्र कृष्ण मुरारी पाठक, श्याम बाबा ,विनोद पाठक इत्यादि लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में भगवान भास्कर का सीधा प्रभाव पड़ता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपने आराध्य का पूजा अर्चना करना चाहिए। बिहारी मंदिर परिसर में आचार्य चंद्रशेखर उर्फ किशोर मिश्रा ,गंगाधर मिश्र के नेतृत्व में पंचबटुक शशांक स्वरूप कुलामणि, प्रभात पाठक, चंद्र प्रकाश मिश्र, श्रीराम, मयंक मृणाल कुलामणि, अनूप कुमार पाठक की ओर से पूजा अर्चना एवं आदित्य हृदय का सस्वर पाठ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ विनोद पाठक, दीपू पाठक, भवानी शंकर कुलमणि, मृणाल मंजूल कुलमणि, आशुतोष कुमार, मनोज पाठक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें