ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाकूप निर्माण की राशि लेने के लिए दो साल से चक्कर लगा रहा है लाभुक

कूप निर्माण की राशि लेने के लिए दो साल से चक्कर लगा रहा है लाभुक

भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत के बरवारी गांव निवासी रामरक्षा यादव मनरेगा योजना से कराए कूप निर्माण में प्रयुक्त मैटेरियल की राशि भुगतान के लिए दो सालों से ब्लॉक का चक्कर लगा रहा है।उसके बाद भी...

कूप निर्माण की राशि लेने के लिए दो साल से चक्कर लगा रहा है लाभुक
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 27 Jun 2018 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत के बरवारी गांव निवासी रामरक्षा यादव मनरेगा योजना से कराए कूप निर्माण में प्रयुक्त मैटेरियल की राशि भुगतान के लिए दो सालों से ब्लॉक का चक्कर लगा रहा है।उसके बाद भी राशि का भुगतान अबतक नहीं हुआ है। उक्त राशि के भुगतान के एवज में उसने महाजन से सूद पर कर्ज लेकर रोजगार सेवक को तीन हजार रुपए का कमीशन भी दे दिया। उसके बाद भी राशि की भुगतान नहीं हो सका। उससे परेशान होकर वह बात करते रो पड़ता है।वह बताता है कि सत्र 2014-15 में खाता-16, प्लॉट-319 में मनरेगा योजना के तहत 2.44 लाख की लागत से कूप निर्माण की स्वीकृति मिली थी। उसका दो साल पहले ही कार्य पूरा कर दिया। उसने बताया कि उसे किसी तरह मजदूरी के एवज में मिलनेवाली राशि भुगतान तो किसी प्रकार से करवा लिया लेकिन मैटेरियल का 58 हजार रुपया का भुगतान के लिए रोजगार सेवक की ओर से चार हजार रुपया की मांग की गयी।किसी प्रकार महाजन से कर्ज लेकर तीन हजार रुपये उन्हें बतौर कमीशन के रूप में देते हुए एक हजार रुपया बाद में देने को कहा। उक्त राशि दिए दो साल बीत गए लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले। दो सालों से ब्लॉक का चक्कर लगा-लगा के थक चुका। अब उम्मीद भी जबाब दे रहा है। वह बताता है कि यही रवैया रहा तो अब उसे जमीन बेचकर ही मैटेरियल का पैसा चुकता करना होगा। उसने बताया कि हम कुआं बनवाने में बर्बाद हो गए। रोजगारसेवक धर्मेन्द्र ने बताया कि अभी मैटेरियल का पैसा नहीं आया है। जैसे ही राशि आएगा, भुगतान किया जाएगा। वहीं उन्होंने लाभुक से कमीशन लेने की बात से साफ तौर पर इंकार किया।प्रभारी बीपीओ बिरेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि राशि भुगतान के लिए ब्लॉक स्तर पर कोई कमी नहीं है। लाभुक के नाम से चेक बना हुआ है,लेकिन राशि के अभाव के कारण लाभुक को भुगतान नहीं हो पा रहा है। जैसे ही खाता में राशि आएगा,उसका भुगतान कर दिया जाएगा।मुखिया अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में भी है।लाभुक के नाम से चेक बना हुआ है, लेकिन राशि के अभाव में पैसा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अकेला मामला नहीं है,बल्कि पंचायत में कई ऐसे मामले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें