बगैर मुआवजा भुगतान का सड़क निर्माण का विरोध, काम रोका
फोटो संख्या चार: मुआवजा भुगतान किए बगैर सड़क निर्माण का विरोध करते ग्रामीण प्रखंड अंतर्गत फरठिया गांव के ग्रामीणों ने बगैर मुआवजा भुगतान किए सड़क निर

गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत फरठिया गांव के ग्रामीणों ने बगैर मुआवजा भुगतान किए सड़क निर्माण पर कड़ा एतराज जताया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने डेंटल मोड़ से नवादोहरा तक करीब 15 किमी बन रहे सड़क निर्माण कार्य का विरोध विरोध करते हुए काम रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक डेंटल मोड़ से नवादोहर तक सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहा है। सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीणों का दो से ढाई डिसमित भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उसके एवज में अबतक मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ है। जबतक मुआवजा का भुगतान नहीं होगा काम नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खेती बारी उनके आजीविका का प्रमुख साधन है। सड़क निर्माण में जमीन जाने से उनका खेती बारी प्रभावित होगा। उनके पास सीमित जमीन है। उसी जमीन से परिवार के लिए आजीविका की व्यवस्था होती है। ग्रामीणों ने कहा कि उनका दो से ढाई डिसमिल जमीन सड़क निर्माण में चले जाने से उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन सबसे पहले अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजा का भुगतान करे। उसके बाद ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करे। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक की ओर से रात के अंधेरे में पुलिस की मदद से जबरन सड़क का निर्माण करा रहा है। उससे ग्रामीणों के साथ कभी भी झड़प हो सकती है। उसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनपर झूठा मुकदमा कराया जा रहा है। उसे ग्रामीण कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर संजय चौधरी, सद्दाम, सुशील केशरी, बचन चौधरी, चंद्रदेव चौधरी, समर उरांव, लालजी उरांव, ललू उरांव, सिब्लू उरांव, जीरा देवी, प्रमिला देवी, विजय विश्वकर्मा, पिंटू राम, रंजीत राम, नारायण चौधरी, मुनी चौधरी हकीम अंसारी, सूरज मनिया देवी, नंदू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।