Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाVillagers Protest by Planting Paddy on Muddy Road in Morbe Panchayat

सड़क पर कीचड़ से नाराज ग्रामीणों ने की धानरोपनी

फोटो मझिआंव एक: सड़क पर मंगलवार को धानरोपनी करते कटकट्टा पश्चिम टोला के ग्रामीण प्रखंड अंतर्गत मोरबे पंचायत के वार्ड नंबर एक के करकट्टा पश्चिम टोला मे

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 27 Aug 2024 12:09 PM
share Share

मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मोरबे पंचायत के वार्ड नंबर एक के करकट्टा पश्चिम टोला में सड़क बदहाल है। बारिश की वजह से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सर्वाधिक परेशानी मरीजों को लेकर मुख्य सड़क पर आने या बच्चों को घर से स्कूल तक पहुंचने में होती है। ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक दी पर समाधान नहीं हुआ। उससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर धानरोपनी कर विरोध जताया। धान रोपकर विरोध जता रहीं महिलाएं मिंता देवी, उषा देवी, सीमा देवी, प्रभा देवी, वृंदा देवी, सरिता देवी, शुजांती देवी, कमोदा देवी, सोनिया देवी, करिश्मा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक करकट्टा गांव उपेक्षित रहा है। विकास के नाम पर ठगने का काम किया गया। पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव तक में नेता वोट लेने पहुंचते हैं पर चुनाव खत्म होते ही नेता और उसके समर्थक भूल जाते हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी गांव के विकास के लिए पहल नहीं हुआ। आलम यह है कि सड़क पर डेढ़-दो फीट कीचड़ हो गया है। उक्त कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उसी कीचड़नुमा सड़क से होकर पशुओं सहित ग्रामीणों को आना जाना पड़ता है। अगर सड़क को तत्काल दुरुस्त नहीं किया गया तो गांव के लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने सड़क को पीसीसी कराने की मांग डीसी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने बताया कि सूचना मिली है। उक्त सड़क को जल्द ही पीसीसी कराया जाएगा। मौके पर मोरबे पंचायत के वार्ड एक के वार्ड सदस्य रूपेश चंद्रवंशी, वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य सह वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, बुचुन राम, राजू पासवान, मिथलेश राम, जय शिवराम, जोखन राम, रटू राम, सीता राम, तेतरी देवी, सगी देवी, पानपति देवी, रीना देवी, रूपेश चंद्रवंशी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें