उदय बनाए गए रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष
भवनाथपुर। श्री रामनवमी पूजा मनाने को लेकर सिंदुरिया पुर्नवास के ग्रामीणों ने हनुमान पूजा स्थल पर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता ददूली साह ने की। बैठक में

भवनाथपुर। श्री रामनवमी पूजा मनाने को लेकर सिंदुरिया पुर्नवास के ग्रामीणों ने गुरुवार को हनुमान पूजा स्थल पर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता ददूली साह ने की। बैठक में ग्रामीणों ने रामनवमी पूजा धूमधाम से शांति व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया। पूजा को लेकर कमेटी का गठन किया गया। उसमें अध्यक्ष उदय गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक लाल जायसवाल, सचिव ददुली साह, उपसचिव मुन्ना उरांव, कोषाध्यक्ष विकास कुमार वियार, उप कोषाध्यक्ष अजय साह, संगठन मंत्री श्यामलाल पासवान, संरक्षक मंत्री हितन साह, आनंद पासवान, मुख्य संरक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, निर्देशक पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक, कार्यकारिणी सदस्य पप्पू पासवान, हंसराज गुप्ता, मनोज सिंह, लखन वियार, सुमित पासवान, संजय उरांव, अनिल बियार, रुपन सिंह, विवेक कुमार का चयन किया गया। मौके पर श्याम बिहारी साह, शिवपूजन साह, उपेंद्र गुप्ता, सुनील बियार, कृष्णा, कर्म भूइयां सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।