Villagers Demand Road Construction in Kandhi Protest Led by District Council Member बदहाल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsVillagers Demand Road Construction in Kandhi Protest Led by District Council Member

बदहाल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

फोटो कांडी एक-बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर सड़क पर धरना पर बैठे ढबरिया गांव के ग्रामीण। प्रखंड के कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 25 Aug 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
बदहाल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को धरना दिया। प्रखंड के उत्तरी भाग के जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली ग्रिड समीप कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर धरना देकर ढबरिया गांव के सड़क निर्माण की मांग की। कांडी ग्रिड से होकर ढबरिया गांव जाने वाली लगभग दो किमी कच्ची सड़क वर्षा के कारण जल जमाव व कीचड़ में तब्दील हो गयी है। उक्त कारण उस सड़क से होकर छोटी-बड़ी वाहनों का आना-जाना तो दूर राहगीरों व ग्रामीणों को पैदल आने जाने में भी परेशानी हो रही है।

सड़क पर ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठी जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी ने बताया कि आजादी के 79 वर्ष बाद भी उक्त गांव के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव की अति महत्वपूर्ण सड़क की पीसीसी निर्माण कार्य के लिए पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित व मौखिक आवेदन देकर गुहार लगाई थी। उसके बाद भी सड़क निर्माण के लिए पहल नहीं किया गया। जिला पार्षद ने कहा कि वह तीन साल से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं उसके बाद भी अपने घर जाने के लिए एक अदद सड़क नहीं बनवा सकी। उक्त सड़क को बनवाने के लिए जिला से लेकर मंत्री, मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई। उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ। मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा की समस्या के समाधान के लिए वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा ताकि सड़क की समस्या को दूर किया जा सके। बीडीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, राजू राम, विजय राम, कमलेश राम, रीमा देवी, आशीष राम, आरती देवी, फूलमती देवी, जगती देवी, उमेश राम, सुशीला देवी, नीतू देवी के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।