
प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा और दशहरा का समापन
संक्षेप: प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा और दशहरा का समापन, दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन पर बीडीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने पूज
रमना, प्रतिनिधि। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही असत्य पर सत्य के विजय का प्रतिक पर्व दशहरा प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित जय भवानी संघ, न्यू युवा क्लब मड़वनिया व श्री सीताराम मानस मंदिर में स्थापित श्री राम दरबार की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को किया गया। वहीं नवयुवक संघ और सूर्या क्लब की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ किया गया। वर्ष 1948 से चली आ रही परंपरा के अनुसार दुर्गा मंदिर में जय भवानी संघ की ओर से स्थापित प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालुओं ने कंधे के सहारे चार किलोमीटर दूर सुखड़ा नदी में किया।

उस दौरान माता रानी को विदाई देने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। प्रतिमा को कंधा लगाने के लिए लोगों में होड़ मची थी। उससे पहले सभी पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बेल वरण पूजा, संधि पूजा, बली पूजा व कन्या पूजन की रस्म पूरी की गई। नवमी तिथि को सभी पूजा पंडालों में भव्य भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। सूर्या क्लब की ओर से एकम से लेकर नवमी तक भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। उस दौरान वाराणसी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे नौ दिनों तक चले इस कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ती रही। पूजा के दौरान विधायक पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सीता देवी, रमना मुखिया दुलारी देवी व मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा ने सभी पूजा पंडालों का दौरा कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उधर युवा स्वर्ण व्यवसायी जितेंद्र सोनी और सत्येंद्र सोनी की ओर से नवमी की रात चुंदी और कर्णपुरा रामलीला मंडली के कलाकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन पर बीडीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने पूजा आयोजन समिति के सदस्यों व आम जनमानस को बधाई दी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




