दीपावली पर स्थानीय स्तर पर निर्मित दीयों का करें इस्तेमाल: उमाकांत
शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में दिवाली को लेकर विभिन्न प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया...

गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के सोनपुरवा स्थित बीएनटी संत मैरी स्कूल में दिवाली को लेकर विभिन्न प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के समापन के साथ संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। उसमें छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से भारत के पर्व-त्यौहार व सांस्कृतिक और संदेश दर्शाया। मौके पर निदेशक उमाकांत तिवारी ने कहा कि दिवाली पर हम स्थानीय स्तर पर बनाए गए दीयों की खरीदारी कर लोगों को खुशियां दे सकते हैं।
रंगोली के द्वारा बच्चों ने राइजिंग इंडिया, जी 20 सम्मेलन, मिशन चंद्रयान, प्रदूषण मुक्त दिवाली के अलावा विभिन्न वनस्पतियों से गणपति, राधा कृष्ण सहित कई मनमोहक कलाकृति से अपनी रचनात्मकता को दर्शाया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरुषोत्तम राम की जीवनी पर झांकी प्रस्तुत कर लोगों को एक श्रेष्ठ इंसान, राजा, पति व भाई बनने का संदेश दिया। कई नन्हें-मुन्ने छात्र छात्राओं ने भाषण, नृत्य व संगीत प्रस्तुत कर सबको आसन्न त्योहारों के रंग में रंगा। हाउसबोर्ड डेकोरेशन में भी चारों हाउस रमन, टैगोर, खुराना, टेरेसा के छात्र-छात्राओं ने दिवाली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा व झारखंड स्थापना दिवस के थीम पर बेहतरीन सामंजस्य के साथ सजाया। विदित हो कि उक्त अवसर पर निर्णायक मंडली व अतिथि के रुप में शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी नारी शक्ति का सामाजिक प्रतिनिधित्व करते हुए पिंकी केसरी, रीतू जयसवाल, संध्या सोनी, दीपाली अग्रवाल, अनिता दत्त, रंजना जयसवाल, रीना केसरी, वैशाली केसरी, कंचन जयसवाल, मंजू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं व कर्मचारीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने समाज के वंचित और कमजोर वर्ग से स्वदेशी दीया और अन्य सामग्री लेने की अपील की। प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि दिवाली स्वच्छता का भी त्योहार है। हम प्रदूषण से मुक्त पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दिवाली मनाकर प्रकृति का सम्मान करें। मौके पर उप प्रधानाचार्य संजीव रंजन तिवारी, सीसीए इंचार्ज रूपम दुबे, अजीत कुमार, शुभ्रा पांडेय, सोमलता सिंह, रुकमणी द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, तलत यासमीन सहित अन्य मौजूद थे।
