उजाला क्रिकेट क्लब विजयी
गढ़वा में आयोजित जिला क्रिकेट एसोसिएशन की लीग के सातवें मैच में उजाला क्रिकेट क्लब ने चैलेंजर क्रिकेट क्लब को 58 रनों से हराया। उजाला ने 185 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें सचिन ने 48 और अभिषेक ने 39 रन...

गढ़वा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लीग का सातवां मैच चैलेंजर क्रिकेट क्लब और उजाला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एसमें पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए उजाला क्रिकेट क्लब ने 185 रनों का लक्ष्य दिया। उसमें सचिन ने 48 रन व अभिषेक ने 39 रनों का योगदान दिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी चैलेंजर क्रिकेट क्लब की टीम ने 126 रन ही बना सकी। उसमें धीरज ने 51 रन ही बनाए। उजाला क्रिकेट क्लब की टीम 58 रनों से जीत दर्ज की। उसमें उजाला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यजीत ने तीन और सचिन, आरव और यशवंत कुमार ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अच्छा प्रदर्शन करते के लिए सचिन को मन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। क्रिकेट के कोच सिकंदर प्रजापति, रोहित सिंह, आर्यन पांडेय मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।