Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTwo Injured in Collision Between Commander and Motorcycle in Garhwa
कमांडर और बाइक की टक्कर में दो घायल
गढ़वा के मझिआंव रोड पर मंगलवार को कमांडर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों में मंदीश कुमार और संजय मेहता शामिल हैं, जो एक ही मोटरसाइकिल पर गढ़वा की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 8 Oct 2025 01:27 AM

गढ़वा। गढ़वा-मझिआंव रोड में मझिआंव थाना अंतर्गत खजूरी गांव के समीप मंगलवार को कमांडर और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में कांडी थाना क्षेत्र के सोहगाड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय मंदीश कुमार और खरौंधा निवासी 46 वर्षीय संजय मेहता शामिल हैं। दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि दोनों एक ही मोटरसाइकिल से गढ़वा की ओर आ रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कमांडर ने चपेट में ले लिया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल भेजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




