Tribute to Dr Manmohan Singh Former Prime Minister and Economic Visionary Passes Away पूर्व पीएम के निधन को लेकर कार्यक्रम स्थगित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTribute to Dr Manmohan Singh Former Prime Minister and Economic Visionary Passes Away

पूर्व पीएम के निधन को लेकर कार्यक्रम स्थगित

कांडी के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। शिवपुर पंचायत में सम्मान समारोह और हरिगावां में क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित किया गया। विधायक ने कहा कि डॉ सिंह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 27 Dec 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व पीएम के निधन को लेकर कार्यक्रम स्थगित

कांडी, प्रतिनिधि। विश्व के महान अर्थशास्त्री और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन को लेकर स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक की इस घड़ी में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के बतौर मुख्य अतिथि की उपस्थिति में शिवपुर पंचायत में प्रस्तावित सम्मान समारोह और हरिगावां में स्वर्गीय राम प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 के फाइनल मुकाबले को स्थगित कर दिया गया। एक सप्ताह के राजकीय शोक के बाद अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। मौके पर विधायक ने कहा कि दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह दुनिया के महान अर्थशास्त्रियों में से एक थे। उसका लोहा पूरी दुनिया ने मान लिया था। एक समय जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी के चपेट में आ गया था। तब डॉक्टर सिंह की नीतियों ने भारत को आर्थिक मंदी से बचा लिया था। यह उनकी बहुत बड़ी काबिलियत थी। उनका चले जाना भारत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उसकी निकट भविष्य में भरपाई कदापि संभव नहीं है। कहा कि हजारों वर्षों में कोई एक मनमोहन सिंह की धरती पर आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।