चंदनी सहित अन्य गांवों में बड़े पैमाने पर काटे जा रहे पेड़
फोटो खरौंधी एक: खरौंधी में काटा जा रहा पेड़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर हर दिन युकिलिप्टस सहित अन्य हरे पेड़ काटे जाने का...

खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर हर दिन यूकिलिप्टस सहित अन्य हरे पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त पेड़ों को काटकर यूपी, बिहार, हरियाणा, कोलकाता सहित अन्य जगहों पर भेजा रहा है। पेड़ों की कटाई रोकने के लिए न ही कोई जन प्रतिनिधि सामने आया है और न ही विभाग। उससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
प्रखंड के चंदनी सहित अन्य गांवों में पिछले कुछ दिनों पेड़ों की कटाई का सिलसिला चल रहा है। आरा मशीन से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। पेड़ की कटाई में लगे मजदूरों ने बताया कि उन्हें रमना निवासी शिवकुमार यादव नामक व्यक्ति ने पेड़ों की कटाई के काम में लगाया है। उधर ठेकेदार शिवकुमार ने बताया कि विभाग से एनओसी मिलने के बाद ही पेड़ों की कटाई की जा रही है। पेड़ों को काटकर यूपी, बिहार, हरियाणा, कोलकाता भेजा जा रहा है। वहीं वनक्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यूकिलिप्टस के पेड़ के अलावा 13 प्रजाति के पेड़ को सरकार ने फ्री कर दिया है। उसके अंतर्गत आने वाले पेड़ जिसके अधीन है वह उसे बेच सकता है। उसी नियम के तहत लोग पेड़ बेच दिए जिसे काटा जा रहा है।
