चोपन-गोमो पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
श्रीबंशीधर नगर में नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की डाउन चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ रांची इलाज के लिए जा रही थी। ट्रेन की तेज...
श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। चोपन-गढ़वा रोड रेलखंड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा की ओर पोल संख्य 44/5 ए के समीप दर्दनाक हादसा में एक महिला की डाउन चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन (03344) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब महिला ट्रैक पार कर रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। घटना शनिवार सुबह 10.30 बजे की है। मृतका की पहचार भवनाथपुर थानांतर्गत अरसली बनखेता गांव निवासी स्व शिवनाथ राम की 55 वर्षीय पत्नी लालती देवी के रूप में हुई। वह अपने बेटे के साथ इलाज कराने रांची जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नगर ऊंटारी स्टेशन आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं था। वह ट्रैक पार करने लगी। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटना के संबंध में मृतका के पुत्र विजय राम ने बताया कि वह अपनी मां लालती देवी को लेकर उसका इलाज कराने के लिए रांची जा रहा था। शनिवार को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आया था। उसी क्रम में रेलवे ट्रैक पार करने के दरमियान विंढमगंज की ओर से तेज गति से आ रही चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। उससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि उसकी मां को कम सुनाई और दिखाई देता था। ट्रेन चालक काफी दूर से ही हॉर्न बजाकर महिला को हटने का मौका दिया लेकिन ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और उसकी चपेट में आ गई। इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। रेलवे प्रशासन को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर नगर ऊंटारी स्टेशन के आरपीएफ अर्जुन प्रसाद, श्रवण कुमार, नगर ऊंटारी थाना के एसआई रंजन कुमार शाह सहित अन्य मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।