तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार किशोर की मौत, सड़क जाम
गढ़वा के चिनिया रोड में रविवार शाम एक दुर्घटना में 16 वर्षीय किशोर आयुष कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा युवक घायल हुआ। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की।...

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित चिनिया रोड में नहर चौक के समीप रविवार शाम करीब 4.30 बजे ट्रैक्टर से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान सदर थाना के कल्याणपुर गांव के धंगरडीहा गांव निवासी कमलेश कुमार रवि के 16 वर्षीय आयुष कुमार रवि के रूप में की गई। वहीं घटना में नावाडीह गांव निवासी यमुना राम के 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। शव को उठाने के लिए पहुंची पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने पुलिस को शव को उठाने नहीं दिया।
सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और अंचल अधिकारी शफी आलम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया। अधिकारियों ने मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता की। साथ ही विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।