सड़क के किनारे सब्जी मंडी लगने से सड़क पर जाम की स्थिति, परेशानी
फोटो भवनाथपुर दो: सड़क पर सब्जी मंडी के कारण बाजार में लगी जाम स्थानीय जमा दो हाई स्कूल के समीप सब्जी मंडी लगने से आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति रहती है

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय जमा दो हाई स्कूल के समीप सब्जी मंडी लगने से आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति रहती है। खासकर साप्ताहिक बाजार रविवार और बुधवार को ज्यादा जाम रहता है। जाम के कारण लोग परेशान रहते हैं। सड़क किनारे सब्जी बाजार लगाने की शुरूआत कोरोना काल में शुरू हुई थी। उसके बाद से ही लगातार सब्जी मंडी सड़क किनारे ही लगने लगी।
स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रशासनिक स्तर पर जाम से मुक्ति के लिए कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण से पूरी सब्जी मंडी सड़क के किनारे आकर शिफ्ट हो गई। अब तो सब्जी दुकानदारों के द्वारा हाई स्कूल से लेकर बुनियादी स्कूल तक सड़क किनारे खाली पड़े जगहों का अतिक्रमण कर लिया गया है। उसपर झोपड़ी भी लगाना शुरू कर दिया गया है। साप्ताहिक बाजार के दिन गांव-देहात से आने वाले किसान भी सब्जियों को सड़क के किनारे रखकर सब्जी दुकानदारों को देते हैं। उससे अधिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इमरजेंसी किसी कार्य के लिए बाहर आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रविवार सुबह भी सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। जहां पर जाम हटाने के लिए कोई प्रशासन के लोग नहीं होते। खुद से जाम में रहकर झेलना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल रहने पर होती है। स्कूल बसों को जाम में काफी देर तक फंसना पड़ता है। बच्चों को उससे परेशानी होती है। सड़क किनारे बाजार लगने के कारण कई लोग घायल भी हो चुके हैं। उसके बावजूद प्रशासन की ओर से पहल नहीं हुआ है। सीओ शंभु राम ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामले में जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।