Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाThree bike thieves arrested in Garhwa stolen motorcycles recovered

गढ़वा में बाइक चोरी की घटना का खुलासा, पलामू के तीन चोर गिरफ्तार

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का उद्वेदन किया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का दो मो

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 7 Aug 2024 12:09 PM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा पुलिस ने बुधवार को बाइक चोरी की घटना का उद्वेदन किया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का दो मोटरसाइकिल, चार मास्टर चाबी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सभी आरोपी पलामू जिलांतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्र के गांवों के हैं। सदर थाना में बुधवार को प्रेसवार्ता का एसडीपीओ नीरज कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पलामू जिलांतर्गत हरिहरगंज थाना के अकौनी गांव निवासी विकास यादव, खइगपुर गांव निवासी आकाश कुमार गुप्ता और चैनपुर थानांतर्गत कंकारी गांव निवासी शिवकुमार चौधरी शामिल हैं। बकौल एसडीपीओ गढ़वा थाना अंतर्गत दो महीने से मोटरसाइकिल चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी। उसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने ऐसे स्थल को चिन्हित किया जहां से अधिक मोटरसाइकिल की चोरी हो रही थी। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय और कचहरी गेट को हॉटस्पॉट के रूप में चुना गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में सादे लिबास में कई स्थानों पर दो-दो के समूह मे पुलिस अवर निरीक्षक और टाइगर मोबाइल को तैनात किया गया। मंगलवार शाम पांच बजे संदेह के आधार पर कचहरी गेट के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम विकास यादव बताया। कड़ाई से की गई पूछताछ में उसे पुलिस को बताया कि दो अन्य युवकों के साथ मिलकर वह मोटरसाइकिल चोरी करता है। उसी दौरान उसने पुलिस को बताया कि गढ़वा बस स्टैंड के आसपास दोनों लड़के मोटरसाइकिल चुराने की फिराक में हैं। उसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड पहुंचकर घेराबंदी की। उसी क्रम में चोरी की मोटरसाइकिल सहित दोनों युवकों को भी पकड़ लिया गया। उसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी का एक और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि सभी युवक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने में अभ्यस्त हैं। गिरोह के दो अन्य युवक फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें