ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाकाला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने सरकार के निर्णय का किया विरोध

काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने सरकार के निर्णय का किया विरोध

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड के औपचारिक शिक्षक मंगलवार से काला बिल्ला लगाकर विरोध शुरू किया...

काला बिल्ला लगाकर शिक्षकों ने सरकार के निर्णय का किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 16 Oct 2019 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड के औपचारिक शिक्षक मंगलवार से काला बिल्ला लगाकर विरोध शुरू किया है। संघ के प्रखंड सचिव शम्भू शरण ने बताया कि शुरू हुए आंदोलन का राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कसकर मैदान में उतर गये हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों के लिए सरकार पर दबाव बनाने का समय शेष है। आंदोलन को धारदार बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के शिक्षक साथियों का भी समर्थन मिल रहा है। हमारी लडाई तब तक जारी रहेगा जबतक कि उत्क्रमित वेतनमान नहीं मिल जाता है। संघ ने सरकार से छठे वेतनमान में न्यूनतम आरंभिक वेतन में संशोधन की मांग है। वर्तमान में यह 2009 के संकल्प से कम पर भुगतान हो रहा है। सिर्फ सचिवालय कर्मियों को ही उत्क्रमित वेतनमान का लाभ देने की कैबिनेट की मंजूरी से राज्य के प्राथमिक शिक्षकों में भारी उबाल व आक्रोश है। शिक्षकों के साथ नाइंसाफी और सौतेलेपन व्यवहार किया गया। सरकार की इस दोहरी नीति का संघ पुरजोर विरोध करता है। शिक्षक आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। विरोध जतानेवाले शिक्षकों में सुनील कुमार, राजेश तिवारी, छठी लाल प्रसाद, शम्भू कुमार, गोविंद राम, श्रीकांत पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार तिवारी सहित कई शिक्षक शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें