ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वामाता-पिता की जिम्मेवारी बच्चों के भविष्य निर्माण में ज्यादा: सांसद

माता-पिता की जिम्मेवारी बच्चों के भविष्य निर्माण में ज्यादा: सांसद

रविवार को आरके पब्लिक स्कूल परिसर में बच्चों के वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह भाजपा अनुसूचित...

माता-पिता की जिम्मेवारी बच्चों के भविष्य निर्माण में ज्यादा: सांसद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाMon, 14 Mar 2022 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वा। प्रतिनिधि

रविवार को आरके पब्लिक स्कूल परिसर में बच्चों के वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह भाजपा अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद के अलावा स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह सहित अन्य ने दीप जलाकर किया।

मौके पर अभिभावकों को संबोधित करते सांसद ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में माता-पिता की जिम्मेवारी ज्यादा होती है। माता पिता ही अपने बच्चों के पहले गुरु होते हैं। माता पिता बच्चों को जैसा संस्कार देंगे बच्चों का भविष्य भी वैसा ही होगा। स्कूल के द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों को अगर अभिभावक ध्यान दें तो बच्चों का चहुंमुखी विकास निरंतर होता रहेगा। उन्होंने भी माता-पिता से बच्चों के दिनचर्या व संगति पर ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चों के व्यवहार में बदलाव आया है। बच्चों के व्यवहार पर भी अभिभावक ध्यान दें। उन्हें सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए अभिभावकों का योगदान अहम है। वहीं स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि स्कूल अपने स्थापना काल 1994 से ही लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावको से बच्चों को स्मार्ट फोन, बाइक से दूर रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों के दिनचर्या पर भी नजर रखें। अपने बच्चों को बेहतर करने के लिए लगातार प्रेरित करें। अभिभावकों और स्कूल के बेहतर समन्वय से ही बच्चों के भविष्य को गढ़ा और बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्कूल के उप प्राचार्य संतोष पांडेय ने कक्षा पांच से कक्षा बारहवीं तक के रैंक होल्डरों का नाम की घोषणा की। कक्षा पांच से ईशान जोहर, अनन्या तिवारी व सुंदरमधर दूबे, कक्षा छह से अभिराज अर्नव, आकांक्षा सिंह व आर्या नन्दिनी, कक्षा सात से विवेक कुमार, प्रभात कुमार, कुमार आर्यन व संस्कृति कुमारी, कक्षा आठ से वकास खान, श्रेष्ठा राज व एकता कुमारी, कक्षा नौ से अंशुल पटनायक, प्रियांशू चौबे व प्रतीक यादव, दसवीं कक्षा के प्री बोर्ड में अब्दूल हनान, श्रेया श्रुति व अफरोज अंसारी अपने-अपने कक्षाओं के सभी सेक्शन में अव्वल रहे। कक्षा ग्यारहवीं से शानू प्रिया, साक्षी तिवारी और पलक शर्मा व बारहवीं के प्री बोर्ड में अलिशा खातून, मुस्कान ज्योति व प्राची तिवारी अव्वल स्थान पाने में सफल रहे। मौके पर विनय चौबे, मुकेश निरंजन सिन्हा, ओम प्रकाश तिवारी के अलावा अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े