प्रेमी युगल को पकड़ पुलिस को सौंपा
श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। विंढमगंज थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन मार्ग पर रविवार को घर से भागे दो प्रेमी युगल जोड़ी को स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने धर...
श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि।
विंढमगंज थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन मार्ग पर रविवार को घर से भागे दो प्रेमी युगल जोड़ी को स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने धर दबोचा। सूचना पर पहुंची नगर ऊंटारी थाना पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को पकड़ कर अपने साथ ले आई। उस दौरान आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई थी।
जानकारी के अनुसार श्रीबंशीधर नगर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री को कांडी थाना अंतर्गत हरिहरपुर गांव निवासी रंजीत गुप्ता के पुत्र प्रहलाद साव ने बीते मंगलवार को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया था। उसकी सूचना नगर ऊंटारी थाने में देने के बाद परिजन खोजबीन कर रहे थे। उसी दौरार रविवार को मालूम चला कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर दो प्रेमी युगल जोड़े बैठे हैं। सूचना के आलोक में वह वहां पहुंचे ही थे कि दोनों रेलवे स्टेशन से निकल गए। दोनों को पकड़ने की कोशिश की गई तो भागने लगे। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।