Tent Decorators Demand Relief from Sound System Ban in Garhwa विधानसभा सत्र में उठेगा टेंट डेकोरेटर्स की समस्या, प्रभावित लोगों को मिलेगा न्याय: सत्येंद्रनाथ, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTent Decorators Demand Relief from Sound System Ban in Garhwa

विधानसभा सत्र में उठेगा टेंट डेकोरेटर्स की समस्या, प्रभावित लोगों को मिलेगा न्याय: सत्येंद्रनाथ

टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने विधायक को सौंपा मांग पत्र शुक्रवार को गढ़वा टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 27 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on
विधानसभा सत्र में उठेगा टेंट डेकोरेटर्स की समस्या, प्रभावित लोगों को मिलेगा न्याय: सत्येंद्रनाथ

गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को गढ़वा टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को मांग पत्र सौंपकर साउंड सिस्टम के ऊपर लगे प्रतिबंध में राहत दिलाने की मांग की है। सौंपे गए मांग पत्र में टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा गढ़वा जिले में शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रम में साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विधायक के आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। मामले को विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा।

एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि हम सभी साउंड व्यवसायी सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते है और ध्वनि प्रदूषण नियम के अनुसार साउंड सिस्टम का संचालन के लिए रात दस बजे तक जिला प्रशासन से अनुमति चाहते हैं। एसोसिएशन के लोगों ने विधायक से कहा कि एक साउंड व्यवसायी के साथ कम से कम दस से अधिक लोग जुड़े होते है। साउंड सिस्टम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाने के बाद जिले के करीब चार सौ से अधिक टेंट डेकोरेटर्स से जुड़े पांच हजार से अधिक लोग बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं। मौके पर ही विधायक ने फोन कर डीसी और एसडीओ से बात की। विधायक ने कहा कि उनके रहते किसी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में लिमिट साउंड बजाने में किसी भी प्रकार का कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। लिमिट साउंड बजाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जिले के डीसी से मिलकर टेंट डेकोरेटर्स के व्यवसायियों की समस्याओं को रखेंगे। वहीं विधानसभा के सत्र में भी इस मामले को उठाकर उससे प्रभावित हो रहे पांच हजार से अधिक लोगों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मांग पत्र सौंपने वालों में टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के चेयरमैन विनोद जायसवाल, अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, संयुक्त सचिव विकास कुमार तिवारी, राजेश कुमार सोनी, राजू लाल कुश्वाहा, धीरेंद्र कुमार, विजय चौधरी, सुनील कुमार, उपेन्द्र चौधरी सहित काफी संख्या में टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन के सदस्यों का नाम शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।