ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाटास्क फोर्स ने अवैध चिमनी भट्ठों को किया ध्वस्त

टास्क फोर्स ने अवैध चिमनी भट्ठों को किया ध्वस्त

जिले में अवैध उत्खन्न और गैर कानूनी कार्य को रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चिमनी ईट-भट्ठों को ध्वस्त कर दिया। एसडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टास्क...

टास्क फोर्स ने अवैध चिमनी भट्ठों को किया ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSat, 09 Jun 2018 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में अवैध उत्खन्न और गैर कानूनी कार्य को रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चिमनी ईट-भट्ठों को ध्वस्त कर दिया। एसडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टास्क फोर्स की टीम ने प्रखंड के विभिन्न ईंट-भट्ठों पर छापेमारी कर करीब तीन लाख ईंट को भी जब्त किया। कार्रवाई में करीब दो लाख कच्चा ईंट को जेसीबी से ध्वस्त कराया। उसके साथ ही फिक्स चिमनी भट्ठा से सात लाख और बंगला भट्ठा से दो लाख तैयार ईंटा को सील किया। खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में गैर लाइसेंसी एमटीएमस मार्क ईंट-भट्ठा संचालक इस्तखार अंसारी, मनदीप कुमार, गोपाल राम और मंसूर अंसारी पर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान के दौरान दूसरे कार्य के लिए एसडीओ के चले जाने के बाद मेराल बीडीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। बीडीओ ने बताया कि मेराल थाना क्षेत्र कमरमा गांव में लोहा चिमनी भट्ठा संचालक संजय तिवारी, गणेश तिवारी और महताब अंसारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि लौटते समय अरंगी गांव में खजुरी स्कूल के समीप डंप किए गए बालू भंडारण की जांच की गई। उन्होंने बताया कि काफी मात्रा में बालू डंप करना गैरकानूनी है। उक्त मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। टास्क फोर्स की कार्रवाई से प्रखंड के ईंट-भट्ठा संचालकों में हडकंप मची है। छापेमारी अभियान में जिला खनन पदाधिकारी विजय कुमार ओझा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची के गोपाल कुमार, सीओ राकेश सहाय, थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें