एसपीडी कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकों समेत लगभग सभी कर्मचारी मिले नदारद, शोकॉज
एसडीओ ने सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज का किया औचक निरीक्षण सोमवार को गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। न

गढ़वा, प्रतिनिधि। सोमवार को गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित टीचिंग स्टॉफ और नन टीचिंग स्टॉफ की लगभग शत प्रतिशत अनुपस्थिति पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। दरअसल बीते दिनों डिग्री कॉलेज के 15 शिक्षकों ने अनुमंडल पदाधिकारी से महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध वित्तीय अनियमितताओं सहित ससमय वेतन भुगतान नहीं करने की शिकायत लिखित रूप से की थी। उक्त शिकायत के आलोक में वह वस्तु स्थिति जानने के लिए दोपहर लगभग 2.30 बजे महाविद्यालय पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर न तो प्राचार्य मौजूद थे और न ही शिकायत करने वाले एक भी शिक्षक। उसपर उन्होंने प्राचार्य सहित अनुपस्थित सभी शिक्षकों से शोकॉज किया है। एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कॉलेज में सिर्फ चपरासी मनोहर राम मौजूद थे। परिसर के ही पास भूगोल के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय भी टहल रहे थे। चपरासी से जानकारी लेने पर एसडीओ को पता चला कि प्रिंसिपल के साथ-साथ महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ में से कोई भी उपस्थित नहीं हैं। उसके बाद उन्हें पूरे परिसर के सभी कक्षों में ताला लटक रहा था। लगभग 10 मिनट के बाद एक शिक्षक विवेकानंद उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए। प्राचार्य निकलेश कुमार चौबे से जब एसडीओ की ओर से फोन कर पूछा गया तो वह अनुपस्थिति का संतोषजनक कारण नहीं बता पाए। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि 30 से अधिक शिक्षकों और अन्य नॉन टीचिंग स्टॉफ में से सभी अनुपस्थित हैं। उस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीओ ने उनसे कहा कि यह महाविद्यालय जिले का एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। उसकी गरिमा और प्रतिष्ठा को इस प्रकार खराब न करें। नियमित मॉनिटरिंग कर सभी शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करवायें और अपनी निगरानी में सुनिश्चित करें कि नियमित कक्षाएं संचालित हों। विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी इस महाविद्यालय के पदेन अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय से जुड़े जिम्मेदार पदाधिकारियों व शिक्षकों को इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए शोकॉज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।